Rajasthan में Rally Fight, BJP की Gaurav Yatra के जवाब में Congress की Sankalp Rally| वनइंडिया हिंदी

2018-08-25 44

Starts Rally jung in BJP and Congress even before Rajasthan assembly elections.In response to BJP's 'Gaurav Yatra', Congress has now taken the 'Sankalp Rally'.Chief Minister Vasundhara Raje is counting the achievements of her government in front of the people.At the same time, Congress has started the resolution rally to prove the unity among the youth in the unemployment, the misery of farmers, misrule and the leaders of the most important party.

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में रैली की जंग शुरू हो गई है..बीजेपी की 'गौरव यात्रा' के जवाब में कांग्रेस ने अब 'संकल्प रैली' निकाली है. एक तरफ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर गौरव यात्रा कर रहीं हैं, तो वहीं कांग्रेस संकल्प रैली की शुरुआत युवाओं में बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, कुशासन और सबसे अहम पार्टी के नेताओं में एकता साबित करने के लिए कर रही है.